BIHAR NEWS : फ़िल्मी स्टाइल में घर में अकेली महिला पर बदमाश ने भिड़ाया चाकू, जान मारने का भय दिखाकर लूट लिया 15 लाख का सामान
BIHAR NEWS : नालंदा में बेख़ौफ़ बदमाश ने महिला को चाकू का भय दिखाकर 15 लाख के सामान लूट लिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस जांच में जुटी है...पढ़िए आगे
NALANDA : बिहार थाना क्षेत्र के चौखंडी पर मोहल्ला में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी के घर चाकू का भय दिखाकर नकदी और जेवरात समेत करीब 15 लाख के सामान को लूट लिया। बिहार थाना को सूचना दिए जाने के करीब 1 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
घर में अकेली थी महिला
घटना संतोष अग्रवाल के घर घटी है। व्यवसायी के पुत्र मौसम अग्रवाल ने बताया कि उसकी मां और चाचा का सूरत में ऑपरेशन होना है। पिता और भाई उनके साथ सूरत गए हुए हैं। वह भी दोपहर 12:30 बजे बच्चों को स्कूल से लाने के लिए कमरुद्दीनगंज गए हुए थे। घर में सिर्फ अकेली संतोष अग्रवाल की बड़ी बहू भाभी श्रेया अग्रवाल थी। इसी का फायदा उठाकर बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
मंकी कैप पहन छत के सहारे कमरे में हुआ दाखिल
पीड़िता श्रेया अग्रवाल ने बताया कि देवर बच्चों को लाने स्कूल चले गए थे। इस दौरान वह घर का काम कर रही थी। इसी बीच छत के सहारे एक बदमाश मंकी टोपी लगाकर घर में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर जेवरात और रुपए की मांग करने लगा। उसने जब इसका विरोध की तो उससे हाथापाई करने लगा। इससे वह जख्मी हो गई तो बदमाश ने उसे जान मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद चाकू की नोक पर कमरे में ले जाकर गोदरेज के लॉकर में रखें करीब साढे चार लाख के जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सामान को लूट लिया।
सीसीटीवी का मेमोरी कार्ड भी ले गया साथ
लूट के दौरान बदमाश महिला को अपने साथ दूसरे मंजिल पर लेकर गया। हालाँकि मौका देखकर वह मोबाइल से मैसेज करने लगी तो बदमाश उसका मोबाइल छीनते हुए घर में लगे सीसीटीवी के डीभीआर से मेमोरी कार्ड लेकर भाग गया।
जल्द होगा खुलासा
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की छानबीन की जा रही है। डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट