RAIL ACCIDENT NEWS - ट्रैक पर सीमेंट का पोल रखकर सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की थी साजिश, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
असमाजिक तत्वों ने रेलवे के खिलाफ बड़ी साजिश रची है। बदमाशों ने सीमेंट का पोल ट्रैक पर रख दिया। उसी ट्रैक तेज रफ्तार के साथ सत्याग्रह एक्सप्रेस गुजरी और पोल से टकरा गई। हालांकि गनिमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
MOTIHARI - रेलवे को लगातार निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। जिसमें पिछले कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आए थे। नए साल में भी असमाजिक तत्वों द्वारा बड़े रेल हादसे को अंजाम देने को की कोशिश की है। मोतिहारी में तेज रफ्तार से जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। बताया गया आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल से टकरा गई। इस दौरान ट्रेन के चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। हालांकि इस दौरान यात्रियों में इस दौरान पेनिक की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जब मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की।
बताया गया कि चैलाहां हाल्ट पर सांसद निधि से यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनवाया गया है, जिसे तोड़कर ट्रैक पर रख दिया गया था। उसी सिमेंटेड मलबा से आनंद विहार से लौट रही सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई. हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, 'यह एक गंभीर मामला है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रबंधन सुरक्षा उपायों को और सख्त करेगा ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।