Bihar News: पटना पुलिस को फिर चोरों ने दी खुली चुनौती, 2 फ्लैटों से 3000 यूएस डॉलर,50 सिंगापुर डॉलर और 50 हजार कैश के साथ लाखों के गहने लेकर उड़े

Bihar News: पटना में चोरों का आतंक जारी है। चोर हर दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

चोरों का आतंक
terror of thieves- फोटो : social media

Bihar News:  पटना पुलिस के गश्ती दावों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। चोरों ने फिर एक बार बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। पूरा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक अपार्टमेंट का है। जहां मरीन इंजीनियर और बैंककर्मी के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मरीन इंजीनियर आशुतोष आशीष और बैंककर्मी संजय कुमार के फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये के गहने, 3250 डॉलर और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली है।

चोरों का आतंक

मामले की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची। गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। मिली जानकारी के अनुसार मरीन इंजीनियर के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। दो बदमाश कैमरे में कैद हुए हैं। दोनों ने चेहरा ढंक रखा था। दोनों के हाथ में ताला और लॉक तोड़ने-काटने वाले हथियार थे। इन्हीं औजारों की मदद से बदमाशों ने दोनों फ्लैट का ताला काटा। ताला काटने से पहले बदमाशों ने दूसरे फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। फुटेज में दिख रहा है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे दोनों बदमाश अपार्टमेंट में घुसे और तीन बजे निकल गये। गार्ड ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह जल्दी ही सो गया था।

मां-पिता का इलाज कराने चेन्नई गए थे इंजीनियर

जानकारी अनुसार आशुतोष अपनी मां और पिता जी का इलाज कराने के लिए 23 दिसंबर को चेन्नई गये थे। शुक्रवार की सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। वे चेन्नई से पटना की पहली फ्लाइट लेकर नेहरू नगर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बदमाशों ने उनके पूरे घर को खंगाल दिया है। ताला काटकर शातिर उनके घर में घुसे।

लाखों रुपए के साथ डॉलर लेकर भागे चोर

अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 15 लाख के गहने, 3000 यूएस डॉलर, 250 सिंगापुर डॉलर और 50 हजार कैश की चोरी कर ली। इसके अलावा उनके घर से करीब 10 महंगी घड़ियां, महंगे कपड़े और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की चोरी कर ली। वहीं अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर बैंककर्मी संजय कुमार का फ्लैट है। वे भी अपने फ्लैट में नहीं थे। बदमाशों ने उनके फ्लैट से भी पांच लाख से अधिक के गहने और कैश की चोरी की है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks