Bihar News : नालंदा में दुकान में चोरी करने गए चोरों ने दुकानदार की फोड़ी आंख, पुलिस ने कहा-आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट

Bihar News : नालंदा में बेख़ौफ़ चोरों ने दुकानदार की आँख फोड़ दी. इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. हालाँकि पुलिस ने कहा की आपसी मारपीट में घटना हुई है...पढ़िए आगे

Bihar News : नालंदा में दुकान में चोरी करने गए चोरों ने दुकानदार की फोड़ी आंख, पुलिस ने कहा-आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट
चोरों ने फोड़ी आँख - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावा गांव में चोरी करने आए बदमाश ने गृहस्वामी की आंख फोड़ दी। पीड़ित अशोक प्रसाद ने बताया कि वे घर के आगे वाले कमरे में किराना दुकान चलाते हैं। गुरुवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर परिवार वालों के साथ सोने चले गए थे। 

इसी दौरान दीवार बांधकर तीन की संख्या में बदमाश उनके दुकान में घुस गए। आहट सुन शोर मचाते हुए दुकान की ओर गए और भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन साथी को पकडाता देख दो अन्य बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए बाईं आंख को चोटिल कर दिया। मारपीट के के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गया। 

शुक्रवार को थाना में शिकायत के बाद पीड़ित सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि 2 साल पहले भी चोरी की घटना घटी थी। लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चोरी की बात बुनियाद है। आपस में विवाद के बाद में मारपीट की घटना घटी है। पीड़ित के आंख के पास चोट लगी है। इलाज के बाद ही स्पष्ट होगा कि आंख में कितना चोट लगा है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks