Bihar Crime News : दादा के बैड टच से परेशान पोती ने उठाया खौफनाक कदम, यूट्यूब से सीखा मर्डर करने का तरीका, फिर प्रेमी संग मिलकर की हत्या
Bihar Crime News : दादा के बैड टच से परेशान पोती ने पहले यूट्यूब से हत्या करने का तरीका सीखा. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में हुए एक बुजुर्ग हत्याकांड का पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पोती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का है। जहाँ एक दिन पहले हुए बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की नृशन्स हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी सगी पोती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल कर की थी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग पोती ने हीं अपने दादा को पहले ईट से कुचलकर मारा फिर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी।
वही पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे। अपने पोती को कई बार बैड टच भी किया था। जिससे पोती परेशान रहती थी। ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी। सोमवार की देर रात उसने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी। सब सो गये तो फिर दादा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा, ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए। उसने सर्जिकल ग्लब्स लगाकर इस घटना को अंजाम दिया और घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया। ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए।
मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ 1 सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से तफ्तीश की। FSL की टीम ने भी जाँच की, जिसके बाद ये क्लियर हो गया कि घटना में पोती ही शामिल है। घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर लिया गया है। बता दे कि मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेन्द्र किशोर गुप्ता की लाश उनके कमरे में मिली थी। उनके सर पर ईंट से वार किया गया था। वही शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान थे। इस दौरान घर से तीन मोबाइल गायब मिले थे। जिसके बाद संदेह जताया जा रहा था कि किसी बाहरी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि महज कुछ घंटे में पुलिस ने इसका सफल तरीके से उद्वेदन कर दिया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट