BIHAR CRIME - सुनसान रास्ते पर लोगों से करते थे लूटपाट, पुलिस को देखते ही भागने लगे, देसी कट्टे - कारतूस के साथ धराए दो बदमाश

BIHAR CRIME - सुनसान रास्ते पर लोगों से लूटपाट करनेवाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं कार्रवाई के दौरान उनके दो साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक ऑटो जब्त किया है।

BIHAR CRIME - सुनसान रास्ते पर लोगों से करते थे लूटपाट, पुलिस को देखते ही भागने लगे, देसी कट्टे - कारतूस के साथ धराए दो बदमाश

HAJIPUR : गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर छह के निकट से एक सीएनजी टेंपो के साथ दो अपराधी को देसी कट्टा जिंदा कारतूस एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को थाना पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया। 

एसपी ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को रात्रि में गंगा ब्रिज थाना गश्ती दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सीएनजी टेम्पु से कुछ व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र के साथ तेरसिया होते हुए हाजीपुर की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गंगाब्रिज थाना गश्ती दल द्वारा गाँधी सेतु के नीचे पाया नंबर 05 के पास जैसे ही पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर टेम्पु में सवार कुछ व्यक्ति टेम्पु घूमाकर तेजी से भागने लगे, जिसमें भागते हुए 02 व्यक्ति अनिल कुमार एवं  रौशन कुमार को पकड़ लिया गया एवं अन्य दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने से सफल रहे।

 पकड़ाये व्यक्ति अनिल कुमार से तलाशी के क्रम में एक धारदार चाकू बरामद किया गया एवं रौशन कुमार के पास से कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया तथा उक्त टेम्पु को जब्त किया गया। 

सुनसान रास्ते पर करते थे लूटपाट

गिरफ्तार दोनों अपराधियों से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की वे लोग सुनसान रास्ते पर यात्रियों से लूटपाट के उद्देश्य से अवैध आग्नेयास्त्र लेकर घुम रहे थे। इस संदर्भ में गंगा ब्रिज़ थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

01. अनिल कुमार, पिता स्वर्गीय लालमोहन राय, ग्राम शाहपुर, थाना-गंगाब्रिज, जिला-वैशाली

02.  रौशन कुमार, पिता युगल राय, ग्राम तेरसिया, थाना-गंगाब्रिज, जिला-वैशाली


Editor's Picks