Jamui Crime News : जमुई में आपसी विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Jamui Crime News : जमुई जिले में चाचा ने आपसी विवाद में दो भतीजों को गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है....पढ़िए आगे

Jamui Crime News : जमुई में आपसी विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
चाचा ने भतीजे को मारी गोली - फोटो : SUMIT KUMAR

JAMUI : जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टाल सहरसा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद में सगे चाचा ने अपने ही दो भतीजे को गोली मार दी है। जिसमें एक भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों की पहचान टाल सहरसा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर महतो का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है। 

घायल राहुल कुमार ने बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर उनके चाचा राजेंद्र महतो के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी और आपस में सुलह के साथ स्थानीय लोगों ने बंटवारा कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद रविवार की सुबह उसके सगे चाचा राजेंद्र महतो उसका पुत्र सहित अन्य पहुंचे और हंगामा करने लगे। जब इसका विरोध राहुल ने किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। उसे बचाने पहुंचे उसका पुत्र सत्यम कुमार को पहले राजेंद्र महतो ने गोली मार दी। फिर राहुल के ऊपर भी गोली चला दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। 

दोनों घायल युवकों को जमुई सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन में जुट गई है। सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि मौके से सिकंदरा पुलिस ने राजेंद्र महतो की पत्नी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी राजेंद्र महतो मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पीड़ित पक्ष का अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks