VAISHALI CRIME NEWS : जुआ खेलने के विवाद में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज
VAISHALI CRIME NEWS : वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद युवक गभीर रूप से जख्मी हो गया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है...पढ़िए आगे
VAISHALI : जिले में आपसी वर्चस्व लेकर गोलीबारी में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। घायल युवक का नाम विक्की कुमार है जो ग़ोरौल का ही रहने वाला है।
वहीं घटना के बाद ग़ोरौल थाना के अलावा महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। गोलीबारी करने का आरोप बहादुरपुर गांव के राहुल कुमार पर लगा है। जिसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि देर रात जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक ग्रुप के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायल युवक के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में गोरौल थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि बहादुरपुर गांव में एक युवक को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा की जल्द हो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट