Vaishali Crime News - पस्त है सूबे का सुशासन, हत्या के 20 दिन बाद भी अरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी,धरने पर बैठे परिजन , थाना अध्यक्ष और केस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पर लगाया धमकाने का आरोप
Vaishali Crime News - वैशाली में एक युवक की हत्या के 20 दिन भी बेटे के हत्यारें की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए ।मृतक के परिवारवाले ने थाना अध्यक्ष और केस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पर धमकाने का आरोप लगाया है।
Vaishali Crime News - बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर समय इस सुशासन का का दंभ भरते है लेकिन स्थिति कई बार इसके उलट दिखाई देती है। शासन प्रशासन पर पहले से ही गंभीर आरोप लगते रहे है। लेकिन इस बार वैशाली में अलग ही मामला सामने आया है। सुशासन की सरकार में पदाधिकारी अपने मातहत को कार्रवाई का आदेश देते है तो कार्रवाई के बदले पुलिस अधिकारी उलटे पीड़ित को धमकाने लगते है। बिहार के वैशाली में अपने एकलौटते बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक बेबस पिता पुलिस अनुमंडल महुआ में धरना पर बैठ गए हैं। बीते 30 अक्टूबर की देर शाम कटहरा थाना क्षेत्र के बस्ती सर्सिकन गांव के पास बदमाशों ने घर से बुलाकर राकेश राय के बेटे रौशन कुमार (22) को चाकू मारकर मौत की घात उतार दिया था। मृतक बीसीए का छात्र था। हत्या के बाद परिजनों ने उसी दिन महुआ गांधी चौक को देर रात जाम कर था। महुआ एसडीपीओं सूरभ सुमन द्वारा जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी कर लेने के आश्वाशन पर मामले को शांत करवाकर जाम खत्म किया गया था।
हत्या के 20 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ पीठ ठपठपा रही है। कटहरा थाना अध्यक्ष और केस इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं करने और बेटे को न्याय दिलाने के लिए उसके पिता राकेश राय दर-दर भटक रहे हैं। इसी को लेकर पीड़ित पिता राकेश राय ने महुआ डीएसपी सूरभ सुमन से मिलकर शिकायत की तो अपने विभाग की शिकायत सुन एसडीपीओ सूरभ सुमन ने केस इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर और थाना अध्यक्ष को क्लास लगाई थी।
डीएसपी की फटकार से बौखलाए थाना अध्यक्ष और केस इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ने पीड़ित परिवार को की धमकाना शुरू कर दिया। जिसके कारण परिवार बेटे के हत्यारे को गिरफ्तारी और बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से उम्मीद खो चुके हैं। जिसको लेकर रौशन कुमार के पिता समेत पूरे परिवार धरना पर बैठ गए हैं।
जिस पिता को बेटे से उम्मीद थी। बुजुर्ग होने पर लाठी जैसा सहारा बनता उसे बदमाशों ने चाकू मारकर मौत की उतार दिया। पिता ने बताया कि एक ही बेटा था उम्मीद के साथ पढ़ा रहे थे। त्यौहार में घर आया तो बदमाशों ने चाकू मारकर बेटे को मार डाला। जब बेटे को न्याय दिलाने की मांग पुलिस से करते है तो मुझे ही धमका रहा है।
वैशाली से रिषभ की रिपोर्ट