VAISHALI CRIME NEWS : वैशाली पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी संजय साहनी को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
VAISHALI CRIME NEWS : वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे
VAISHALI : जिले के महिसौर थाने की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में समस्तीपुर जिला मैं ₹25000 के इनामी कुख्यात अपराधी को देसी कट्टा और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिसौर थाना की पुलिस द्वारा गोविंदपुर से शशि चिमनी के तरफ आने वाले रोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग के क्रम में गोविंदपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखा, जो पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल को तेजी से घुमाकर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी के तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस और चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधी डीह बिचौली गांव निवासी बिंदा साहनी का पुत्र संजय साहनी बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार अपराधी संजय साहनी पर सरमस्तीपुर जिले की पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था। समस्तीपुर जिले के कई कांडों में यह वांछित था।
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने जानकारी देते हुए कहा की महिसौर थाने की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर जिले में 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर जिले में यह कई कांडों में वांछित था। इसके पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट