VAISHALI NEWS : 50 हज़ार के इनामी शराब कारोबारी को वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले

VAISHALI NEWS : वैशाली पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर अलग अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं....पढ़िए आगे

VAISHALI NEWS : 50 हज़ार के इनामी शराब कारोबारी को वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले
50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : RISHABH

VAISHALI : वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज थाना की पुलिस ने सलेमपुर दियारा से 50 हजार का इनामी कुख्यात शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वह लालगंज और वैशाली थाना में शराब के मामले में करीब 14 कांडों में वांछित है। गिरफ्तार कारोबारी को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 

उक्त जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि वैशाली पुलिस के द्वारा जिले के कुख्यात, वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वैशाली जिला के कुख्यात अपराधी में शामिल, मद्य निषेध अधिनियम सहित अन्य कई कांडों में वांछित लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अमरेश कुमार उर्फ अमरेश गोप की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 

उक्त गठित टीम के द्वारा कुख्यात बदमाश अमरेश कुमार उर्फ अमरेश गोप की गिरफ्तारी बीते शुक्रवार को लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा से की गई। एसपी ने बताया कि अमरेश कुमार उर्फ अमरेश गोप पर वैशाली पुलिस के द्वारा 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks