पटना में खाने के साथ साथ जौमेटो से हो रही शराब की डिलिवरी, तस्करों का आइडिया देख पुलिस भी हैरान, लाखों का माल किया जब्त

PATNA CRIME - फूड डिलिवरी चेन जोमैटो के नाम का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है।

पटना में खाने के साथ साथ जौमेटो से हो रही शराब की डिलिवरी, तस्करों का आइडिया देख पुलिस भी हैरान, लाखों का माल किया जब्त

PATNA - नए साल के मौके पर राजधानी पटना में अवैध शराब की आवक बढ़ गई है। जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान शनिवार को पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्र से चार लाख की विदेशी शराब जब्त की गई है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है।

कार्रवाई को लेकर बताया गया कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की डिलिवरी होने की सूचना मिली थी। बताया गया कि शराब के शौकिनों ने यह ऑर्डर किया था। जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो शराब के धंधेबाजों के डिलिवरी के तरीके को देखकर हैरान रह गई।

zomato के बैग का इस्तेमाल 

शराब तस्कर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लिए zomato के बैग का इस्तेमाल कर रहे थे।  zomato का बैग कोई भी शक नहीं करता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग चार लाख की अंग्रेजी शराब जब्त किया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से पहले ही तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गया। 

वहीं अब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है वही शराब राजधानी में किस माध्यम और कहां से आया है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks