Bihar News : दरभंगा में छात्र की मौत के बाद सवालों के घेरे में अमन एकेडमी, पुलिस की मौजूदगी में आर्म्स एक्ट के आरोपी का बयान बना चर्चा का विषय
DARBHANGA : जिले के लोआम गांव स्थित Aman Academy से जुड़े स्कूल वाहन हादसे में 10 वर्षीय छात्र मुहम्मद समर की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक न तो ड्राइवर, न प्रिंसिपल और न ही स्कूल प्रबंधन की गिरफ्तारी हुई है। मामले में प्रशासनिक चुप्पी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी बीच एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। भालपट्टी थाना कांड संख्या 97/25 (गोलीकांड) में नामजद और Arms Act का आरोपी रहबर, पुलिस की मौजूदगी में Aman Academy की ओर से बयान देता नजर आया। इससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल से छुट्टी के बाद समर स्कूल की गाड़ी से घर लौट रहा था। एनएच पर अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी में बैठे समर सहित कुछ बच्चे नीचे गिर पड़े। जिससे समर की मौके पर ही समर की मौत हो गई, जबकि अन्य बच्चे घायल हुए। गाड़ियां गलत पाई गई फिर भी जब्त नहीं किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद DTO और स्थानीय प्रशासन ने स्कूल परिसर में वाहनों की जांच की, जिसमें लगभग सभी गाड़ियां नियमों के विरुद्ध पाई गईं और फाइन भी काटा गया। इसके बावजूद जिस मैजिक वाहन से बच्चा गिरा और मर गया। वह अब तक जब्त नहीं किया गया है। वाहन फिलहाल कहां है, इस पर भी प्रशासन ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
घटना के बाद से स्कूल का चेयरमैन/प्रबंधक फरार बताया जा रहा है। अब तक स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच के दौरान स्कूल के बहुत सारे क्लासरूम दयनीय बताए गए और फिलहाल क्लासरूम में ताला बंद है। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल में CBSE के सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा था। क्षमता से अधिक बच्चों को गाड़ियों में बैठाया जाता था और वाहन सड़क पर चलने लायक नहीं थे।
वरुण की रिपोर्ट