Bihar News - करंट लगने से दो युवकों की मौत, बर्तन बनानेवाली फैक्ट्री में गई एक की जान, दूसरा घर में बांध रहा था छड़

Bihar News - काम करने के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। जहां एक युवक अल्यूमिनियम की बर्तन बनानेवाली फैक्ट्री में काम करता था। वहीं दूसरा युवक निर्माणाधीन मकान में सरिया बांध रहा था।

Bihar News - करंट लगने से दो युवकों की मौत, बर्तन बनानेवाली फैक्ट्री में गई एक की जान, दूसरा घर में बांध रहा था छड़
करंट से दो युवकों की हुई मौत- फोटो : वरुण ठाकुर

Darbhanga - जिले में एक साथ बिजली के करेंट लगने से दो लोगो की मौत हो गई है। एक घटना इंडस्ट्रियल एरिया धरमपुर के सोहन यादव के अलुम्युनियम फैक्ट्री में बर्तन बना रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में काम कर रहे मिर्तक कर्मी की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी अरुण सिंह के रूप में कई गई है। वंही मृतक की मां ने बताया की मेरा बेटा बर्तन फैक्ट्री में काम किया करता था जहां करेंट लगने से उसकी मौत हो गई है। 

वहीं जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है जहां एक निर्माणाधीन मकान में लोहे छड़ बांध रहे युवक की मौत  बिजली के तार में सटने से हो गई है। इसकी पहचान  बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आंकोपुर निवासी श्रवण पंडित के रूप में की गई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन डीएमसीएच पहुंच गए हैं। जहां दोनों के परिजन दहाड़ मार कर विलाप करते नजर आए।

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया की उनका बेटा अरुण प्रतिदिन की तरह ही काम करने फैक्ट्री गया था। आज अचानक उसकी करेंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है। फैक्ट्री से लोगों ने फोन करके बताया कि आपका बेटा डीएमसीएच में भर्ती है। जब हमलोग पहुंचे तबतक मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी। उसके दो बच्चे है। अब इसका लालन पालन कौन करेगा कहकर दहार रोने लगती है। पत्नी सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। 

वहीं दूसरे घटना में हुई मौत में मृतक श्रवण का भाई चन्दन पण्डित ने बताया की इसका भाई कुछ युवकों के साथ काम करने गया दिल्ली मोड़ के पास गया था। एक निर्माणाधीन मकान के छत पर लोहे का सरिया पहुँचाने के कर्म में सरिया हाईवोल्टेज तार सत गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक झुलस गया है। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

इधर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दोनों के परिजन पहुँच चुके है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्ट - वरुण ठाकुर

Editor's Picks