बिहार में 'कुबेर' इंजीनियर के घर छापा! 1.46 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा, दरभंगा से मधुबनी तक निगरानी ने किया रेड

बिहार निगरानी ब्यूरो ने दरभंगा में तैनात कनीय अभियंता मो. अनसारूल हक के ठिकानों पर छापेमारी की है। इंजीनियर पर आय से 458% अधिक (करीब 1.46 करोड़ रुपये) संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। निगरानी की 4 टीमें दरभंगा और मधुबनी में तलाशी ले रही हैं।

Patna - बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार (17 दिसंबर 2025) को निगरानी की टीम ने दरभंगा में तैनात कनीय अभियंता (Junior Engineer) मो. अनसारूल हक के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है । इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

आय से 1.46 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति

 निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार के कनीय अभियंता मो. अनसारूल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है । आरोप: जांच में पाया गया कि मो. अनसारूल हक ने अपने ज्ञात आय के स्रोतों से लगभग 1,46,95,530 रुपये (एक करोड़ छियालीस लाख पंचानब्बे हजार पाँच सौ तीस रुपये) अधिक की संपत्ति अर्जित की है ।यह उनकी कुल वैध आय से करीब 458.72% अधिक है ।

इस मामले में 16 दिसंबर 2025 को निगरानी थाना काण्ड सं0-113/2025 दर्ज किया गया था । दरभंगा और मधुबनी में एक साथ रेड विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर से सर्च वारंट मिलने के बाद निगरानी की चार टीमों ने बुधवार को आरोपी इंजीनियर के ठिकानों पर दबिश दी ।

जिसमें दरभंगा शहर के जमलपुरा (नया टोला मस्जिद के नजदीक), लालबाग स्थित दो आवास और कार्यालय में तलाशी ली जा रही है । इसके साथ ही इंजीनियर के पैतृक गांव हरिराहा (पंचायत- लदनियाँ, थाना- अन्धरामंठ, जिला- मधुबनी) स्थित स्थायी आवास पर भी छापेमारी चल रही है ।

फिलहाल तलाशी और अनुसंधान का कार्य जारी है और चल-अचल संपत्ति के और भी दस्तावेज मिलने की संभावना है ।

रिपोर्ट - अनिल कुमार