Bihar Election 2025 : दरभंगा पुलिस ने जन सुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा के आरोप पर की कार्रवाई, थानाध्यक्ष के करतूत की होगी जांच
DARBHANGA : पुलिस ने जन सुराज पार्टी के दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आर.के. मिश्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सफाई देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। आर.के. मिश्रा ने आरोप लगाया था कि शिवाजी नगर में भाजपा समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर हटाने के विवाद के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई, और इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने उचित कार्रवाई नहीं की।
मामला दर्ज, नगर थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की होगी जाँच
पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि आर.के. मिश्रा के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 192/25 दर्ज कर ली गई है और मामले में अनुसंधान जारी है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 351(2), 352, 176/3(5) और सार्वजनिक संपत्ति विकृतिकरण अधिनियम 1951 की धारा 127(ए) के तहत दर्ज किया गया है।
डीएसपी (यातायात) करेंगे आरोपों की जाँच
जन सुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष पर बदसलूकी और कार्रवाई न करने का जो आरोप लगाया था, उसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जाँच का आदेश दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की निष्पक्ष रूप से जाँच की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी डीएसपी (यातायात) को सौंपी गई है। डीएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की सफाई और प्रतिबद्धता
दरभंगा पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि वह निष्पक्ष रूप से चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक ओर जहां मामले को तुरंत दर्ज कर लिया गया है, वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारी स्तर पर थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच शुरू करवा दी गई है। पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रत्याशी या नागरिक के साथ दुर्व्यवहार या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दरभंगा में चुनावी माहौल गरम
इस घटना ने दरभंगा में चुनावी माहौल को गरमा दिया है। हालांकि, प्रशासन इस पूरे प्रकरण के बीच शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहा है। जन सुराज प्रत्याशी के आरोप और पुलिस की त्वरित कार्रवाई दर्शाती है कि इस क्षेत्र में चुनावी मुकाबला बेहद तीखा हो चुका है, जिस पर पुलिस और प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी पड़ रही है।
दरभंगा से वरुण की रिपोर्ट