महज 7 दिन में दरभंगा में एक और स्वर्ण व्यवसाय की गोली मारकर हत्या, दहला शहर
दरभंगा में एक और स्वर्ण व्यवसाय की गोली मारकर हत्या, हत्या की यह वारदात सदर थाना अंतरगर्त रानीपुर एनएच 27 की है. हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं,पुलिस मामले की कर रही हैं जांच
महज 7 दिन में दरभंगा में एक और स्वर्ण व्यवसाय की गोली मारकर हत्या- फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: बिहार के दरभंगा में महज 7 दिन के अंदर दरभंगा में एक और स्वर्ण व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का यह मामला सदर थाना अंतरगर्त रानीपुर एनएच 27 पर अंजाम दिया गया है.
विदित हो कि दरभंगा में विगत 24 सितंबर, 2025 की रात एक स्वर्ण व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मकतुल युवक एपीएम थाना क्षेत्र के बरह्मेत्रा चौक पर ज्वेलरी की दुकान चलाता था. राहुल जब दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो घात लगाए बदमाशों ने इस वारदात को रास्ते में अंजाम दे दिया. पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया. घटना के बाद एफएसएल की टीम जांच में जुट गई.
रिपोर्टर - वरुण ठाकुर