Bihar PM Modi rally:बिहार पहुंचे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा की सियासी जमीं पर गरजेंगे प्रधानमंत्री, चुनावी रण में एनडीए का बढ़ा उत्साह
Bihar PM Modi rally:प्रधानमंत्री दरभंगा पहुंचे हैं, जहाँ उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।..
Bihar PM Modi rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का बिहार दौरा पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया। मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री दरभंगा पहुंचे, जहाँ उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच केंद्र की योजनाओं को मजबूती से पहुँचाने का संदेश दिया।
दरभंगा एयरबेस पर थोड़ी देर ठहरने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए। मुजफ्फरपुर में उनका कार्यक्रम जिले के मोतीपुर स्थित महम्मदपुर बल्मी चौक के रातल मैदान में आयोजित किया गया है, जहाँ प्रधानमंत्री क्षेत्र के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस सभा को तिरहुत और चंपारण के मतदाताओं को साधने के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बिहार में दो चुनावी सभाएँ प्रस्तावित हैं पहली मुजफ्फरपुर और दूसरी छपरा में। यह दोनों सभाएँ प्रधानमंत्री के इस चुनावी सत्र की तीसरी और चौथी रैलियाँ होंगी। इससे पहले 24 अक्टूबर को उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित किया था।
सूत्र बताते हैं कि दोनों सभाओं में प्रधानमंत्री एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री, सांसद और एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई ने इन सभाओं को सफल बनाने के लिए पूर्ण ताक़त झोंक दी है।
भाजपा नेताओं के अनुसार, रैली में हज़ारों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रधानमंत्री का संबोधन राज्यभर के 100 से अधिक स्थानों पर लाइव डिजिटल प्रसारण के ज़रिए लोगों तक पहुँचाया जाएगा।इस बीच भाजपा ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी 2 नवंबर को एक बार फिर बिहार आएंगे, जहाँ वे आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा पटना में रोड शो भी करेंगे।राजनीतिक हलक़ों में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार की सियासत में नई गर्मी लाने वाला साबित होगा। दरभंगा से उठी यह चुनावी दस्तक अब पूरे मिथिलांचल से लेकर चंपारण तक एनडीए के जनसंपर्क अभियान को नई धार देने का काम करेगी।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर