Bihar crime: दरभंगा में गर्भवती युवती की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप

Bihar crime: प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हुई युवती की मौत को लेकर सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं। ...

Darbhanga: थाना क्षेत्र के एक वार्ड में प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हुई युवती की मौत को लेकर सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं। युवती की भाभी के बयान पर 3 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी विदेशी कुमार महतो, श्याम महतो, सुनैना देवी, हिना देवी, सोनी देवी, छोटू कुमार महतो तथा अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है। आरोप है कि 22 अगस्त को विदेशी कुमार महतो ने गर्भपात की दवा दी, पर असफल रहने पर अगले दिन कथित रूप से सल्फर का 10 ग्राम पाउच देकर “गर्भ साफ” करने का दबाव बनाया। निरक्षरता के कारण दवा और ज़हर का फर्क न समझ सकी युवती को कथित रूप से ज़बरदस्ती खिलाया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

परिजनों के मुताबिक, तबीयत अत्यधिक नाज़ुक होने पर उसे एक चिकित्सक के पास ले जाया गया। सूचना मिलते ही युवती की भाभी अपने मायके से भाई के साथ पहुंचीं और नाजुक हालत में युवती का बयान लेकर वीडियो रिकॉर्ड भी किया। आरोप है कि 23 अगस्त को युवती की मौत हो गई। भाभी का कहना है कि उन्होंने पति और ससुर के लौटने के बाद अंतिम संस्कार का आग्रह किया, लेकिन नामजद आरोपितों ने “सबूत मिटाने” के इरादे से उसी दिन जबरन दाह-संस्कार कर दिया और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामले पर एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि युवती का इलाज करने वाले चिकित्सक की यह कानूनी जवाबदेही थी कि वे पुलिस को सूचना दें, जो नहीं की गई। एफआईआर दर्ज कर पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। जांच में इलाज कराने वाले क्लिनिक/चिकित्सक की भूमिका, कथित गर्भपात दवा और सल्फर की आपूर्ति का स्रोत, दाह-संस्कार की परिस्थितियाँ और धमकी के आरोप की भी पड़ताल होगी। पुलिस पोस्टमॉर्टम न होने की स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (वीडियो, कॉल-डिटेल, सीसीटीवी) और गवाहों के बयानों पर निर्भर करेगी।

कानूनी तौर पर यह मामला हत्या, गर्भपात कराने का दबाव/षड्यंत्र, साक्ष्य नष्ट करना और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में आ सकता है—हालाँकि अंतिम धाराएँ जांच और अभियोजन की कार्रवाई में स्पष्ट होंगी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट