लोकसभा चुनाव में बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए देश में पूर्वी चंपारण का चयन, राष्ट्रपति डीएम को करेंगी सम्मानित

लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है। राष्ट्रपति द्वारा चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल को दिया जाएग

election management
राष्ट्रपति मोतिहारी डीएम को करेंगी सम्मानित- फोटो : Reporter

Motihari selected for better election management: देश के सभी जिलों में चुनाव के प्रभावी प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को लोकसभा चुनाव में चुना गया है। राष्ट्रपति द्वारा चुनाव संबंधी उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी  सौरभ जोरवाल को प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्कार चुनाव संचालन में बेहतर प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी पहलों, सुरक्षा प्रबंधन आदि में योगदान और उत्कृष्टता के लिए दिया जाएगा। बिहार के लिए गर्व का विषय है कि भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन में नवाचारों को दर्शाने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन किया गया है। 

यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा, जो राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र स्तर पर मनाया जाता है।

जिला पदाधिकारी ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मचारियों की मेहनत और जिले के निवासियों के सहयोग को श्रेय दिया है तथा सभी का आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार



Editor's Picks