बिहार में शराब बंद, लेकिन मस्ती का फुल इंतजाम कर रहा मद्य निषेध विभाग, इस दिन पटना में परफॉर्म करेगी इटली की हॉट डीजे ओली
patnamarathon2024 - मद्य निषेध द्वारा आगामी एक दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए खास तौर पर इटली की लोकप्रिय डीजे OLLY ESSE को परफॉर्म के लिए बुलाया गया है। ऐसे में कार्यक्रम में संगीत के 'नशे में झूमते हुए नजर आएंगे।
PATNA - आगामी एक दिसंबर को बिहार मद्य निषेध विभाग द्वारा पटना मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार में शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। मद्य निषेध विभाग द्वारा मैराथन में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं को आकर्षित करने के लिए विभाग ने खास इंतजाम किया है।
इटली की डीजे करेगी परफार्म
मद्य निषेध ने मैराथन कार्यक्रम के लिए इटली की लोकप्रिय डीजे OLLY ESSE को बुलाया है। जो कि मैराथन के मैडल वितरण के दौरान पटना में परफार्म करेंगी। ओली इटली की लोकप्रिय डीजे है और सोशल मीडिया पर उसके फैंस की बड़ी लिस्ट है। ऐसे में पटना मैराथन में ओली के परफार्म को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जुटेगी। वहीं ओली ने एक वीडियो मैसेज में पटना में खास परफॉर्म की बात कही है।
चार कैटगरी में हो रहा रजिस्ट्रेशन
पटना मैराथन रीलोडेड के लिए चार कैटगरी में लोग भाग ले सकते हैं. जिसमें पांच किलो मीटर, 10 किमी, 21 किमी और 42 किमी शामिल है. इसके लिए पंजीयन शुल्क 400 से 13 सौ रखा गया है। विजेता को 50 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।