Bihar News: पूर्णिया मे दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत एक की हालत गंभीर
पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है।
Bihar News: पूर्णिया के जलालगढ़ सीमा काली मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार मोहम्मद इस्माइल की मौत हो गई है, जबकि उनके बेटे दानिश गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इस्माइल अपने बेटे दानिश के साथ अररिया से बाइक पर लौट रहे थे। जलालगढ़ सीमा काली मंदिर के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घिसी। इस भीषण टक्कर में मोहम्मद इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई। दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जलालगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- अंकित कुमार