Bihar News : गया में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार का हुआ भव्य स्वागत, शहर के विकास और खेल सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
GAYA : शहर के ओलंपिक संघ एवं बुद्धिजीवी समाज की ओर से बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर ओलंपिक संघ ने डॉ. प्रेम कुमार को संघ का 'आजीवन संरक्षक' घोषित किया। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों और खिलाड़ियों ने शिरकत की और विधानसभा अध्यक्ष को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए गया के भविष्य को लेकर अपनी अपेक्षाएं साझा कीं।
शहर के समग्र विकास पर केंद्रित इस संवाद में चिकित्सकों और बुद्धिजीवियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों ने डॉ. प्रेम कुमार से मांग की कि गया की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक और अधिक सुलभ बनाने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने जोर दिया कि बढ़ती आबादी के अनुपात में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए महानगरों का रुख न करना पड़े।
खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं को उठाते हुए ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने खेल मैदानों की कमी का मुद्दा प्रमुखता से रखा। संघ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अब डॉ. प्रेम कुमार से शहरवासियों को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने मांग की कि जो विकास कार्य बीते वर्षों में अधूरे रह गए या शुरू नहीं हो सके, उन्हें अब गति दी जाए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि प्रपन्न ने शहर की बढ़ती आबादी और पुरानी सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव का हवाला देते हुए गया में एलिवेटेड रोड, वेंडिंग जोन और पार्किंग व्यवस्था की सख्त जरूरत बताई।
जनता की समस्याओं और सुझावों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए विकास योजनाओं का रोडमैप साझा किया। उन्होंने घोषणा की कि दुबहल के पास 15 एकड़ भूमि में अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है। साथ ही, ऐतिहासिक गांधी मैदान को खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गया-टिकारी रोड स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान के निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय बातचीत जारी है।
शहर की यातायात व्यवस्था पर बोलते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वेंडिंग जोन, व्यवस्थित पार्किंग और ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य प्रक्रिया में है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गया के सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं और बुद्धिजीवी समाज द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने भी अपने विचार रखे।
मनोज की रिपोर्ट