Gaya News: बेटी की डोली उठने के पहले पिता की संदिग्ध हालात में मौत! घर पर छाया मातम, लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

बिहार के गया जिले के डुमरिया क्षेत्र में विनोद मांझी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानिए पूरे घटनाक्रम की डिटेल और परिवार की मांगों के बारे में।

gaya news
gaya news- फोटो : freepik

Gaya News: बिहार में गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया में विनोद मांझी नाम की व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर चपरासी के रूप में काम करता था। परिजनों ने उनकी मौत के लिए हॉस्पिटल के स्टाफ जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि विनोद मांझी की मौत गला दबाकर की गई है। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया। दुख की बात ये है कि वह अपनी बेटी की शादी करने के लिए लोन लेने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, अब उनकी बेटी की शादी का सपना टूट गया है और डोली उठने के पहले ही पिता की अर्थी उठने की नौबत आ गई।

शुरुआत में डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी पोस्टमार्टम न कराने का दबाव बना रहा था। हालांकि, परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। मृतक  गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा मुहल्ले में रहते थे। मौजूदा वक्त में उनकी  वर्तमान में उनकी प्रतिनियुक्ति गया कमिश्नर कार्यालय में थी। हालांकि,  पिछले कुछ समय से उनको सैलरी नहीं मिल रही थी। इसके लिए वह  डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में बिल बनवाने के सिलसिले में आना-जाने का काम रहे थे।

 मामले पर लोगों का कहना है कि  विनोद मांझी अपनी बेटी की शादी के लिए पीएफ खाते से लोन लेने की जुगाड़ कर रहे थे। वह इस काम के लिए भी डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे। शनिवार (26 अप्रैल) को जैसे ही उनकी मौत की खबर परिवार वालों की मिली, सभी तुरंत डुमरिया की ओर भागे। मामले पर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Editor's Picks