Bihar Flood: बिहार में भारी बारिश में बहा पुल, रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, कई ट्रेनें रद्द

Bihar Flood: बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। ऐसे में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच गयाजी में बारिश ने कहर मचा दिया है। भारी बारिश में एक ओर जहां पुल गिर गया तो वहीं दूसरी ओक रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया।

many trains cancelled- फोटो : social media

Bihar Flood: बिहार में मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खासतौर पर गयाजी जिले में हालात चिंताजनक हो गए हैं। जहां रातभर हुई मूसलधार बारिश से कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव हो गया है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों से गिरकर मलबा रेलवे ट्रैक पर आ जाने से रेल यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 

पहाड़ से भारी मलबा रेल पटरी पर गिरा 

जानकारी अनुसार गया-कोडरमा रेल मार्ग के बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में मलबा गिरने से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 11 बजे पहाड़ से भारी मलबा खिसक कर रेल पटरी पर आ गिरा। तुरंत आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। अप लाइन पर सात घंटे तक परिचालन बाधित रहा। जिसे बुधवार सुबह 6 बजे बहाल किया गया। डाउन लाइन पर सेवा रात 2 बजे से बहाल कर दी गई थी।

भारी बारिश से तबाही का मंजर 

बारिश की वजह से शेरघाटी में तबाही का मंजर दिखा। जहां पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना पुल बह गया। मोरहर नदी में उफान के चलते आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया गांव के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से धान की फसल तबाह हो गई है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

कई  ट्रेनें रद्द 

बोधगया के निचले इलाकों में हालात और खराब हैं। बतसपुर गांव के पास बतसपुर-मोराटाल सड़क बारिश के पानी के कटाव में बह गई है। साथ ही, बतसपुर डैम पर जल दबाव बढ़ने के कारण मोराटाल पईन टूट गई, जिससे सड़क का कटाव और तेज हो गया है। कई घरों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने की घटना से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्रभावित होना पड़ा। 

प्रभावित ट्रेनों की सूची 

3010 डाउन देहरादून एक्सप्रेस

हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस

धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस

नेताजी हावड़ा-कालका मेल

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस

24  घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी 

रेलवे प्रशासन की तत्परता से ट्रैक से मलबा हटाकर परिचालन आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है, लेकिन सामान्य स्थिति बहाल होने में अभी समय लग सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और स्थानीय मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक वर्षा की संभावना जताई है।