Pitrupaksh Mela 2025 : कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र, गयाजी पितृपक्ष मेले को की अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग
Pitrupaksh Mela 2025 : कांग्रेस नेताओं ने गयाजी पितृपक्ष मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है. इसके लिए नेताओं ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है.......पढ़िए आगे
GAYAJI : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने हेतु कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग को दोहराया है। नेताओं ने कहा की पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में पिंडदानी आते हैं। वहीँ इसका महत्त्व भी पौराणिक है।
मांग करने वाले नेताओं में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष संतोशी पंडा दामोदर गोस्वामी, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव सिंह, सकलदेव चंद्रवंशी आदि ने कहा की अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष नागरी गयाजी में प्रति वर्ष लगने वाला पितृपक्ष मेला में देश- विदेश से हिन्दू धर्मावलंबियों का लाखों- लाख की संख्या में यहां पिंडदान करने आते है, जिस मेला को राजकीय की जगह अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित करना नितांत आवश्यक है, जिससे यहां आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सके।
नेताओं ने कहा की पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने हेतु कॉंग्रेस पार्टी कई वर्षों से इसकी मांग करते आ रही है, यहां तक की गया के सांसद केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछले साल केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावात को पत्र लिख कर पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने की मांग किए थे, परंतु उस पर कोई विचार नहीं होने पर मांझी सन 2024 पितृपक्ष मेला के उद्धाटनकर्ता होने के बाद भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होकर अपनी नाराजगी जाहिर किए थे।
नेताओं ने इस वर्ष पितृपक्ष मेला शुरू होने के पहले केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावात्, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह को पत्र लिख कर अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कराने की मांग दोहराई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट