Bihar Politics : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बताया सियासी गब्बर, कहा-बिहार में सबको डराया.....

Bihar Politics : गयाजी पहुंचे बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को सियासी गब्बर बताया. कहा की बिहार में उन्होंने सबको डराया है.....पढ़िए आगे

लालू यादव सियासी गब्बर - फोटो : MANOJ

GAYA : गयाजी के मानपूर में सम्राट अशोक सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया। कुशवाहा समाज को एकजुट करने के प्रयास के तहत आयोजित इस समारोह में सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बिहार की राजनीति का "गब्बर" और चोर करार  दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा, "लालू यादव के शासनकाल में अपराध चरम पर था। उस दौर में लोगों के मन में भय था और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी। आज हम कानून का राज स्थापित कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस को साफ निर्देश है की अपराधियों का एनकाउंटर करो। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग लालू यादव के डर से बिहार छोड़कर दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे थे। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू राज में बिहार में दो ही चीज मशहूर था —लालू और बालू। चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासनकाल ने राज्य को बालू माफियाओं के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा की लालू यादव ने बालू माफिया को पनपाया और आज भी राजद के विधायक उसी नेटवर्क का हिस्सा हैं।

उन्होंने गुरूआ के राजद विधायक विनय यादव को भी घेरा और कहा, "विनय यादव जैसे लोग बालू के पैसे से विधायक बने हैं। वो जनसेवा नहीं, पैसे की राजनीति करते हैं। समारोह के मंच से सम्राट चौधरी ने कुशवाहा समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ही समाज के उत्थान की सच्ची पक्षधर है। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, ज़िला परिषद सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गया से मनोज की रिपोर्ट