Bihar News: थाना प्रभारी ने ब्लेड से दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस महकमें में हड़कंप
Bihar News: थाना प्रभारी संजय कुमार ने कथित तौर पर ब्लेड से अपने दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।...
थाना प्रभारी ने ब्लेड से दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश- फोटो : reporter
Bihar News: एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अतरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने कथित तौर पर ब्लेड से अपने दोनों हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें बचाने का प्रयास किया।
गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को आनन-फानन में गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
फिलहाल, इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि थाना प्रभारी ने यह कदम क्यों उठाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना से पहले थाना प्रभारी काफी तनाव में दिख रहे थे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी कारण की पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार