Bihar Crime: ओझा-गुनी के आरोप में अधेड़ की लोगों ने की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

GAYA : जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में ओझा-गुनी का आरोप लगाकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के दुखी बीघा टोला निवासी बिरजू मांझी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिरजू मांझी की हत्या 18 जुलाई को उनके पड़ोसियों ने की थी। लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बिरजू मांझी को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को रात के अंधेरे में वजीरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हान गांव के एक खेत में दफना दिया था।

मृतक के परिजनों ने इस मामले में पड़ोस के कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी आधार पर पुलिस ने एक महिला और श्याम देव मांझी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि बिरजू मांझी ओझा-गुनी का काम करता था और उनका मानना था कि बिरजू के जादू-टोना के कारण ही उनके घर में एक-एक करके चार लोगों की मौत हो गई थी। इसी आरोप में उन्होंने बिरजू मांझी की हत्या कर दी।

यह घटना अंधविश्वास और बदले की भावना के खतरनाक मेल को दर्शाती है, जिससे समाज में ऐसी वीभत्स वारदातें सामने आती हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार