Groom died before tilak - तिलक चढ़ने के एक दिन पहले होनेवाले दूल्हे का मिला शव, शादीवाले घर में पसरा मातम
Groom died before tilak - तिलक चढ़ने से पहले युवक की मौत हो गई। एक दिन पहले लापता युवक का शव गांव के पोखरे के पास मिला। परिवार ने बताया कि बुधवार को उसका तिलक होना था।
Gaya - जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, वहां मातम पसर गया। बताया गया कि होनेवाले दूल्हे की मौत हो गई है। उसका शव गांव के पोखरे के पास से बरामद किया गया। उसकी मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरा मामला गया जिले के फतेहपुर इलाके के डुमरी तपसा गांव की है। जहां रहनेवाले अशोक यादव(24 साल) की 10 मई को शादी होनी थी। जबकि बुधवार को तिलक होना था। परिवार में इसकी तैयारी चल रही थी। रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। कार्ड छप चुके थे। बारात जिले के सिन्धुगढ़ थाना क्षेत्र के केवला गांव जाने वाली थी।
इसी बीच दूल्हा बनने जा रहा अशोक बीती शाम घर से निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवार को लगा किसी काम से बाहर गया होगा या किसी परिचित के पास गया है। देर रात तक कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों से पोखर के पास शव मिलने की सूचना मिली।
मामले की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अभी फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी है।
शादी की खुशी मातम में बदली
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बेहद ही मिलनसार और शांत स्वभाव का था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घरवाले अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है।