Gaya News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूँका, मोदी सरकार पर किया हमला, कहा-बाघ से बकरी वाली वाली हो गयी हालत

GAYAJI :  स्थानीय टावर चौक पर आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू और पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर 76 से अधिक हमले हुए हैं। इन हिंसक घटनाओं में अब तक 23 हिंदुओं की जान जा चुकी है। नेताओं ने आरोप लगाया कि शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद वहां हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और बड़े पैमाने पर लूटपाट एवं बर्बरता की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बावजूद सरकार की चुप्पी समझ से परे है। नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में 'बाघ बना बकरी' वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। एक प्रमुख हिंदू नेता की हत्या के बाद भी भारत सरकार द्वारा कोई सख्त कड़ा प्रहार या कूटनीतिक दबाव न बनाना बेहद निराशाजनक है।

कांग्रेस नेताओं ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा अब एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गई है। केंद्र सरकार को केवल मूकदर्शक बने रहने के बजाय बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर आवश्यक कदम उठाने के लिए दबाव डालना चाहिए। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित न किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार निराला, कमलेश चंद्रवंशी, ज्ञानेंद्र शिशु और अन्य कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुकते, तब तक उनका यह आंदोलन और आक्रोश जारी रहेगा।