Bihar News : रोज़ देखता है परिवार ब्रूनो की राह: गया में लैबराडोर डॉगी के लिए पोस्टर चिपकाए गए, वापस लाने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम
GAYA : बिहार के गया जी में ब्रूनो मिसिंग है. ब्रूनो मिसिंग क्या हुआ, परिवार का पूरा सदस्य सदमे में है. सङक किनारे उसके फोटो वाले पोस्टर चस्पाए गए. रोज उसकी राह घर के लोग देखते हैं, कि आज वह लौटकर आएगा, किंतु उन्हें निराशा ही मिल रही है. दरअसल ब्रूनो एक डॉगी है. वह पिछले 10 दिसंबर से मिसिंग हो गया है. ब्रूनो घर में एक सदस्य की तरह था. यही वजह हुई, कि पूरा परिवार एक तरह से सदमे में है. परिवार के लोग रोज उसके घर आने की राह तकते हैं.
यह मामला गया शहर के शाहमीर तकिया पंजाबी धर्मशाला के समीप के रहने वाले उमेश प्रसाद के परिवार का है. उमेश प्रसाद ने 5 सालों से लैबराडोर नस्ल के एक डॉगी को पाल रखा था. लैबराडोर नस्ल का ब्रूनो कुछ ही समय में घर के एक मेंबर की तरह हो गया. इस बीच 5 साल हुए और वह पूरे परिवार से काफी घुल मिल चुका था. उमेश प्रसाद का परिवार और ब्रूनो एक- दूसरे से काफी घुल मिल चुके थे.
इसी बीच अचानक 10 दिसंबर से ब्रूनो मिसिंग हो गया. उमेश प्रसाद ने ब्रूनो की खोजबीन काफी की. किंतु उसका कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसे में वह काफी परेशान व निराश है. पूरे परिवार में एक सदमे जैसा है. परिवार के लोग काफी निराश हैं और रोज ब्रूनो के लौटने की राह तकते हैं. उमेश प्रसाद के अनुसार 10 दिसंबर से ब्रूनो मिसिंग है. उसके मिसिंग होने के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि कोई उसे टोटो या ऑटो में बैठा कर जिला स्कूल को ले गया है. वे खुद जिला स्कूल को पहुंचे और वहां पर काफी खोजबीन की. किंतु कोई पता नहीं चला. वहां से यह भी यह जानकारी मिली, कि एक डॉगी को ऑटो चालक ले गया है. उसे खोजने का लगातार प्रयास करते रहे. किंतु ब्रूनो का कोई पता नहीं चल सका. शहर के कई इलाकों में खोजबीन की. पोस्टर भी कई स्थानों पर लगवाए. पूरे परिवार और जान- पहचान के लोगों के मोबाइल पर संपर्क साधा और किसी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करने को कहा.
अब कई दिनों के बाद ब्रूनो डॉगी जब नहीं लौटा है, तो उमेश प्रसाद काफी निराश हो गए हैं. उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से डॉगी को पाल रखे थे. वह पालतू जानवर नहीं था, बल्कि हमारे परिवार का एक सदस्य था. उसके लापता होने के बाद हम पूरे परिवार के लोग ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. रोज उसकी वापसी की उम्मीद लगाते हैं, लेकिन निराशा मिल रही है. जो भी उनके ब्रूनो को वापस लाएगा, उसे हजारों का इनाम दे देंगे. कहा की ब्रूनो डॉगी को हमने पिछले 5 साल से पाल रखा था. वह हमारे घर के सदस्य की तरह हो गया था. पिछले 10 दिसंबर से वह मिसिंग है. उसके लापता होने के बाद हम पूरे परिवार के सदस्य परेशान हैं. ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे. पूरे परिवार को एक सदमे के समान हुआ है, जो कोई भी उनके ब्रूनो को वापस लाएगा, उसे उचित इनाम देंगे.
गया से मनोज की रिपोर्ट