Bihar Crime : गया में सुरक्षा बलों और पुलिस को मिली कामयाबी, दो हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

Bihar Crime : गया में सुरक्षा बलों और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों पर कई मामले दर्ज हैं.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : गया में सुरक्षा बलों और पुलिस को मिली कामयाबी, दो हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
दो नक्सली गिरफ्तार - फोटो : MANOJ KUMAR

GAYA : बिहार के गया में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों की छापेमारी में दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में STF, सीआरपीएफ 159 वाहिनी सी की टीम शामिल थी। पुलिस को जानकारी मिली थी की कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली सुमेश यादव उर्फ सुनेश यादव डुमरिया थानान्तर्गत ग्राम महुलनिया के पास आया हुआ है। 

प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डुमरिया, डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी,159 बटालियन CRPF एवं STF के साथ ग्राम महुलनिया में रेड किया। तभी एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाए नक्सली सुमेश यादव उर्फ सुनेश यादव के निशानदेही पर ग्राम सलैया में छापामारी कर सदाम मियां उर्फ सदाम हुसैन, जो छकरबंधा का रहने वाला है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि 06.12.2014 को रात्रि में करीब 10 की संख्या में नक्सलियों द्वारा वादिनी के घर पर चढ़कर वादिनी के पति का अपहरण कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई तथा शव को जंगल में फेक दिया गया था। तब से पुलिस को इन दोनों की तलाश थी।

गया से मनोज की रिपोर्ट


Editor's Picks