Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में युवती के चाचा से शादी करने पर खफा थे परिजन, दामाद की गोली मारकर की हत्या, आरोपी पिता-मामा भेजे गए जेल

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में युवती के चाचा से शादी करने पर ख

MUZAFFARPUR : जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में रविवार की देर रात हुई आयुष कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल मृतक की पत्नी के पिता और मामा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वारदात की पृष्ठभूमि प्रेम प्रसंग और पारिवारिक प्रतिष्ठा से जुड़ी है। दरअसल, बनघरा निवासी आयुष कुमार ने गांव की ही तनु कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी रचाई थी। आयुष रिश्ते में तनु का चाचा लगता था, जिस कारण इस अंतर्जातीय विवाह से लड़की के परिजन बेहद खफा थे और इसे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के खिलाफ मान रहे थे। शादी के बाद दोनों अपने ही गांव में रह रहे थे, जिससे परिजनों का तनाव और बढ़ गया था।

घटना के बाद मृतक की पत्नी तनु कुमारी ने साहस दिखाते हुए अपने ही मायके वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उसने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया था कि उसके पिता और अन्य परिजनों ने ही उसके पति की गोली मारकर हत्या की है। तनु के अनुसार, प्रेम विवाह के कारण उसके घरवाले लगातार उन्हें धमकियाँ दे रहे थे। उसकी इसी गवाही और पुलिस की तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ईस्ट ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के पिता प्रेम कुमार और मामा अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि तकरीबन डेढ़ साल पहले हुए इस विवाह के बाद से ही आरोपी गहरे तनाव में थे। इसी रंजिश के चलते रविवार की रात मौका मिलते ही आयुष को गोली मार दी गई। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

फिलहाल, इस हत्याकांड में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम विवाह और उससे उपजे सामाजिक तनाव की भयावह तस्वीर पेश की है।

मणिभूषण की रिपोर्ट