Train in 160km/hour : बिहार में अब 160 किलोमीटर की रफ्तार से कीजिये ट्रेन का सफर, आ गई खुशखबरी, इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

Train in 160km/hour : छुक-छुककर करती रेलगाड़ी नहीं बल्कि पलक झपकते अब आंखों के आगे से ट्रेन गुजर जाएगी. बिहार में अब ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे होने जा रही है, जिसका ट्रायल रन शुक्रवार को हुआ.

Train in 160km/hour
Train in 160km/hour- फोटो : news4nation

Train in 160km/hour :  बिहार में अब ट्रेनों की रफ्तार 160 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने को तैयार है. शुक्रवार को इस दिशा में बड़ी सफलता मिली जब डीडीयू से गया की ओर विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया. रेलवे की ओर से बताया गया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए डीडीयू से गया की ओर विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल में प्रथम बार अधिकतम 160 किमी/घंटा तक की गति के साथ स्पेशल ट्रेन परिचालित की जा रही है। सासाराम-डेहरी के रास्ते 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए चार अप्रैल को डीडीयू से गया की ओर विशेष ट्रेन  का ट्रायल किया गया. 


डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल किया गया. यह ट्रायल रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जो भविष्य में सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की राह खोलेगा. माना जा रहा है कि इस रेल खंड पर 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन होने से अब हाई-स्पीड ट्रेनों के परिचालन की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी. 


रेलवे प्रशासन ने जारी की थी चेतावनी

160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डीडीयू से गया की ओर विशेष ट्रेन के परिचालन को बिना किसी व्यवधान के पूर्ण करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अहम चेतावनी जारी की थी. इसे लेकर कहा गया था कि 4 अप्रैल को कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक के आसपास न जाए. साथ ही इस रूट पर अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करें. वहीं स्टेशनों पर भी एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें. साथ ही रेलवे फाटकों पर सिग्नलों का पालन करें.  


इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार 

डीडीयू - गया रेल खंड पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति होने से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. इस रूट से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत सहित कई अन्य सुपर फ़ास्ट ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. 

Editor's Picks