BIHAR COLD WAVE - शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने अलाव के लिए 4322 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया वितरण, गरीबों में बांटे 2104 कम्बल

बिहार के सबसे ठंडे जिलो में शामिल गया में शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने एक साथ 149 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। साथ ही डीएम ने निर्देश दिया है कि अंतिम पंक्ति के गरीब परिवार तक सारी सहायता पहुंचाई जाए।

BIHAR COLD WAVE - शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने अलाव के लिए 4322 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया वितरण, गरीबों में बांटे 2104 कम्बल
149 जगहों पर की गई अलाव की व्यवस्था- फोटो : संतोष कुमार

GAYA - शीतलहर से बचाव के लिए  जिलाधिकारी, गया के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों/ अंचलों/ नगर निकाय क्षेत्रों के चयन स्थान/ सार्वजनिक स्थान/ चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 149 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। 

ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा निर्देश दिया गया है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच  भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये। इसके साथ ही  गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या में कम्बल का वितरण भी किया गया है । जिले में 2104 कम्बलों का वितरण किया गया है, अलाव के लिए 4322 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है। 

डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एव ज़िला स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी नियमित फील्ड में रहते हुए नियमित अलाव जलने संबंधित जांच करते रहे। साथ ही जहां भी असहाय व्यक्ति दिखे उनतक कंबल उपलब्ध भी करवाते रहे।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट


Editor's Picks