AMBEDKAR CONTROVERSY - डॉ अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी कांग्रेस, बाबा साहेब के सम्मान में देश भर में निकालेंगे मार्च

AMBEDKAR CONTROVERSY - डा. अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का विरोध अब देशस्तर पर हो रहा है। आगामी सप्ताह को पार्टी अंबेडकर सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी राज्यों में गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा

 AMBEDKAR CONTROVERSY - डॉ अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी कांग्रेस, बाबा साहेब के सम्मान में देश भर में निकालेंगे मार्च
डा. अंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाएगी कांग्रेस- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर विवादित बयान को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है। अब कांग्रेस नेतृत्व ने बाबा साहेब से जुड़े आंदोलन को देश स्तर पर करने की तैयारी में जुटा है। 

बिहार प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी  केसी वेणु गोपाल ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग को लेकर  कांग्रेस पार्टी आंदोलन जारी रखेगी।  कांग्रेस पार्टी इन मनुस्मृति के उपासकों के खिलाफ़ डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए लड़ेंगी ।

कांग्रेस आगामी सप्ताह को डॉ. अंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी। राठौड़ ने  बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  एवं राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह  ने डॉ अंबेडकर सप्ताह सम्मान को  सफल करने हेतु संबंधित नेताओं को निर्देश जारी किया है

सभी कांग्रेस सांसद, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य 22-23 दिसंबर को देश भर में अपने निर्वाचन क्षेत्रों और जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

24 दिसंबर को पूरे देश में हम बाबासाहेब अंबेडकर  के सम्मान  में मार्च निकालेंगे और अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए जिला कलेक्टरों के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बाबासाहेब की प्रतिमा पर  माल्यार्पण करेंगे ।

26-27 दिसंबर को  बेलगावी में एक विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और एक विशाल रैली आयोजित कर  डॉ. अंबेडकर और उनके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँगे।


Editor's Picks