Bihar Accident News : गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सेल्समैन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Accident News : गोपालगंज में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से पेप्सी कंपनी के सेल्समैंन की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मछली बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के 25 वर्षीय बेटा दीपक कुमार के रूप में किया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक दीपक कुमार पेशे से पेप्सी कंपनी में सेल्स मैन का काम करता था। बिजनेस के सिलसिले में वह सबेया जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही सबेया मोड के पास स्थित मछली बाजार के समीप पहुंचा ही था कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि स्थानीय लोगो की मौके पर ही भीड़ जुट गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक दो भाईयो में सबसे छोटा था। जो पेप्सी कंपनी में सेल्स मैन का काम करता था।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट