Bihar By- Election 2024: बेलागंज के बेलहाडी पंचायत के डढवा में वोटिंग का बहिष्कार, मतदाता बोले- सड़क पुल पुलिया नही तो वोट नहीं

गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेलहाड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 24 पर डढ़वा ग्राम और टोला पोखरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है . मतदान केंद्र पर 700 मतदाता हैं. सुबह 9 बजे तक मात्र दो वोटर्स ने ही वो

boycott voting
बेलागंज में मतदान का बहिष्कार- फोटो : Reporter

Bihar By- Election 2024: बेलागंज में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक बेलागंज में बेलागंज 9.12 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं . गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेलहाड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 24 पर डढ़वा ग्राम और टोला पोखरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है . मतदान केंद्र पर 700 मतदाता हैं. सुबह 9 बजे तक मात्र  दो वोटर्स ने ही वोटिंग की है. ग्रामीणों का कहना है कि 200  घर की बस्ती है, करीब 1500 की आबादी है.

 ग्रामीणों की मांग है कि गया मुख्यालय से गांव तक दोनो तरफ से पहुंच पथ नहीं है. जमुने नदी और नहर में पुल पुलिया नहीं है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है. बरसात में शहर से संपर्क टूट जाता है, आवागमन बंद हों जाती हैं ,बीमार लोगो के ईलाज में दिक्कत हो जाती हैं . 

 गांव वालों का कहना है कि आजादी के बाद से अबतक कोइ भी सांसद विधायक या जनप्रतिनिधि गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है और वोट बहिष्कार कर दिया है.

बता दें बेलागंज में सुबह से ही वोटर्स वोटिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि इस बार वो बेलागंज में विकास और बदलाव के मुद्दे को केंद्र में रखकर वोट दे रहे हैं. इसी बीच कुछ जगहों से वोटिंग के बहिष्कार की भी खबरें मिल रही हैं.

रिपोर्ट- मनोज कुमार 


Editor's Picks