Bihar Crime: वैशाली में जिस थाने में तैनात थे दरोगा जी, ऐसी करनी की कि आज उसी थाने की लॉकअप में हैं बंद

वैशाली जिला के बिदुपुर थाने में पद स्थापित दरोगा शिव शंकर यादव को दोषी को बचाने और निर्दोष को फंसाने के मामले में वैशाली एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर दरोगा शिव शंकर यादव को बिदुपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

जैसी करनी वैसी भरनी

Bihar Crime: वैशाली जिला के बिदुपुर थाने में पद स्थापित दरोगा शिव शंकर यादव को दोषी को बचाने और निर्दोष को फंसाने के मामले में वैशाली एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर दरोगा शिव शंकर यादव को बिदुपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बीते 6 तारीख को बिदुपुर थाना के दरोगा शिव शंकर यादव संध्या गस्ती में निकले थे और एक व्यक्ति कोपकड़ कर थाने  और बताया कि यह व्यक्ति को 29 डिब्बा कोटा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

थाना अध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर की जप्त ड्रग्स का वीडियो या जपती सूची घटना स्थल पर बनाए हैं तो दरोगा द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया एवं  आनाकानीकी जाने लगी। संदिग्ध बरामद ड्रग्स के बारे में जांच की गई तो पता चला कि बिदुपुर थाना कांड संख्या567/24 के अभियुक्त रवि कुमार को बचाने के लिए तथा कांड संख्या568/24 अभियुक्त सुभाष पासवान को फसाने के लिए विपिन राय के द्वारा अनुसंधानकर्ता दरोगा शिव शंकर यादव को बिदुपुर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में पुलिस के पास ऊतक ड्रग्स दिया गया था। इस संदर्भ में बिदुपुर थाना कांड संख्या, 639/24 दर्ज अभियुक्त शिव शंकर यादव एवं विपिन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दिया कि बिदुपुर थाने में पद स्थापित दरोगा शिव शंकर यादव द्वारा निर्दोष को फसाने एवं दोषी को बचाने के  आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार


Editor's Picks