Bihar News: नालंदा में दो बाइक की भीषण टक्कर में 4 युवकों की मौत, 2 गंभीर रूप से जख्मी
Bihar News: सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो युवकों की हालत नाजुक को बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल से सभी युवक सरमेरा दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे। मेला घूमने के बाद सभी अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी बढ़िया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सेटक्कर हो गई । टक्कर इतना भयानक था की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में नालंदा जिला के बोस कुमार, और सोनू कुमार जबकि शेखपुरा जिला का राजन कुमार और शशिरंजन कुमार है ।जबकि जख्मी सूरज और राजहंस कुमार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है।