Bihar News: सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी भयानक आग, लाखों का हुआ नुकसान

आग से लाखों का हुआ नुकसान

Bihar News: कटिहार में आग ने तबाही मचाई है.  मेला में आग लगने से लगभग एक दर्ज़न दुकान जलकर स्वाहा हो गए . दुकान मे रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई और देखते हीं देखते भयावह होती गई. 

दमकल और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग से लाखो के संपत्ति जल कर स्वाहा हो गया. घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि डण्डखोरा थाना क्षेत्र के सौरिया बाजार  के पास दशहरा के बाद एकादशी का मेला चल रहा था इस दौरान नास्ता दुकान में आग लगने से दुकान मे रखे दो से तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और नास्ता दुकान के साथ साथ आस पास के कई दुकान को अपना चपेट मे ले लिया.

आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है, बाद मे स्थानीय लोग और दमकल के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks