Bihar News: नालंदा में सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने पर युवती ने लगाई पहाड़ से छलांग, स्थानीय लोगों ने बचाया
नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित हिरण्य पर्वत पर एक युवती ने सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने के गम में पहाड़ से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि युवती पहाड़ के बीचोंबीच एक पेड़ की शाखा से लटक गई, जिससे उसकी जान बच गई।
Bihar News: नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित हिरण्य पर्वत से एक युवती ने सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।वह पहाड़ के बीचोबीच एक पेड़ की शाखा से लटक गई और दो घंटे तक हवा में झूलती रही। गनीमत रही कि वह पहाड़ के बीचों-बीच एक पेड़ की शाखा से लटक गई। आस-पास के किसानों ने उसकी चीख सुनकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों ने मिलकर युवती को करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचा लिया। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, युवती हरनौत थाना क्षेत्र की रहने वाली है और बिहारशरीफ में किराये के मकान में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परीक्षा में लगातार असफल होने से वह मानसिक तनाव में थी।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय
Editor's Picks