BPSC Teacher: गजब किए गुरु जी! नौकरी ज्वाइन कर हो गए सहकर्मी शिक्षिका के साथ फुर्र, थाने पहुंचा मामला...परिजन परेशान

एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी BPSC शिक्षिका को लेकर फरार हो गया है। शिक्षिका अमृता कुमारी की मां रेणु कुमारी ने शिक्षक राहुल कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

bihar News
बीपीएससी शिक्षक प्रेमिका को लेकर फरार- फोटो : Reporter

BPSC Teacher: बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी BPSC शिक्षिका को लेकर फरार हो गया है। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्राथमिक स्कूल का है, जहां दोनों शिक्षक और शिक्षिका एक ही स्कूल में मुजफ्फरपुर में तैनात थे। हालांकि की दोनों वैशाली जिले के रहने वाले हैं। 

शिक्षिका वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अरुण कुमार की 23 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी है जबकि शिक्षक हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरसिया महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 10 निवासी देवनाथ साह का पुत्र राहुल कुमार है। अमृता कुमारी बीते 30 नवंबर को सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर रात होने तक वापस लौटकर घर नहीं आई थी। पता चलने पर शिक्षिका अमृता कुमारी की मां रेणु कुमारी ने शिक्षक राहुल कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज सराय थाना में कराई है। 

हालांकि की मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और शिक्षिका अमृता कुमारी को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है। अमृता कुमारी को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है।

बता दें कि वैशाली जिले में ही बीपीएससी से चयनित टीचर का पकड़ौआ विवाह हो गया। नौकरी जॉइन होने के 12 वें दिन ही पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया गांव निवासी सत्यनारायण राय के बेटे गौतम कुमार की अपहरण कर ली गई थी। टीचर को रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पिस्टल के बल पर अपहरण किया गया। और मारपीट करके शादी करा दी गई।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks