BIHAR NEWS - बस या ट्रेन में पुलिसवाला बिना टिकट फ्री यात्रा कर सकता है या नहीं! आखिर क्या कहता है नियम और कानून,जान लीजिए..

BIHAR NEWS - बसों या ट्रेनों में पुलिसकर्मी अक्सर फ्री में सफर करते हैं, जिसको लेकर टीसी और कंडक्टर से बहस भी होती रहती है। लेकिन भारतीय कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसमें पुलिसवालों को फ्री में यात्रा करने की अनुमति मिलती है।

BIHAR NEWS - बस या ट्रेन में पुलिसवाला बिना टिकट फ्री यात्रा कर सकता है या नहीं! आखिर क्या कहता है नियम और कानून,जान लीजिए..
मुफ्त में सफर नहीं कर सकते हैं पुलिसवाले।- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - पुलिसकर्मियों को लेकर यह माना जाता है कि बस या ट्रेन में सफर के दौरान वर्दी का धौंस दिखाते हुए बिना किराया दिए ही सफर कर रहे हैं। अक्सर पुलिसकर्मी और कंडक्टर के बीच में फ्री में यात्रा करने को लेकर बहस होती है। लेकिन इसको लेकर नियम क्या है? क्या वर्दी में पुलिसवालों को फ्री में सफर करने की अनुमति होती है। आइए जानते हैं

भारतीय कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को बस या ट्रेन में फ्री में सफर करने की अनुमति देता हो। आम लोगों की तरह उन्हें भी सफर करने के लिए टिकट लेना होगा। अगर वे किसी ऑफिशियल काम करने के लिए भी ट्रैवल कर रहे हैं तो उन्हें टिकट खरीदनी होती है। जिसका भुगताान पुलिसकर्मी को व्यक्तिगत तौर पर किया जाता है।

वारंट होने पर बिना टिकट कर सकते हैं सफर

एक स्थिति में पुलिसकर्मी फ्री में यात्रा कर सकते हैं, जिसके लिए उनके पास बस वारंट होना आवश्यक है। बस वारंट के साथ फ्री में यात्रा की जा सकती है। नियम के अनुसार ये वारंट पुलिसकर्मी को पुलिस स्टेशन से बनवाना होता है। जिसे उच्च अधिकारियों की ओर से अप्रूव किया जाता है। जिसके बाद वे वारंट दिखाकर फ्री में जा सकते हैं। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां एक जिले के अंदर सिटी बस में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी गई है। 



Editor's Picks