Bihar News -गया के ऐरू में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने का कांग्रेस ने किया विरोध, अधिग्रहित भूमि पर की स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट के निर्माण की मांग

Bihar News -गया के ऐरू में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने का कांग्रेस ने किया विरोध किया है। कांग्रेस ने अधिग्रहित भूमि पर की स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट के निर्माण की मांग है।

ऐरू में टेक्नोलॉजी सेंटर
ऐरू में टेक्नोलॉजी सेंटर- फोटो : मनोज

Bihar News -  बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता सह ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट निर्माण कराओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू,  सह संयोजक चंद्रिका किशोर सिंह, प्रो अमर सिंह सिरमौर, रामाश्रय सिंह,  श्याम कन्हैया,  मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, प्रदीप मांझी आदि ने कहा कि सन 2008 से वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ऐरू ग्राम में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के उपरांत 30 एकड़ भूमि अधिग्रहण,  मिट्टी जांच आदि   सभी  कार्यो के पूरा होने पर बिहार सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में पांच वर्षो की देरी के बाद सन 2014 से केंद्र में मोदी सरकार के सत्ताशीन होने के बाद लगातार संघर्ष समिति के चरणबद्ध ऐरू, वजीरगंज,  गया,  पटना से लेकर दिल्ली तक आन्दोलन एवं लगातार प्रधानमंत्री,  केन्द्रीय  इस्पात मंत्री को ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

नेताओं ने कहा कि अब गया जिला में दो विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लोगों को गुमराह करने हेतु ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट निर्माण के लिए अधिग्रहित 30 एकड़ भूमि में से 15 एकड़ भूमि में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने की बातें गया लोकसभा के सांसद, केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री के हवाले एवं   गया के  जिलाधिकारी , अंचल अधिकारी वजीरगंज आदि द्वारा घोषणा किया जा रहा है। 

इसी तरह सन 2020 विधानसभा चुनाव के पहले भी गया के तत्कालीन जिला अधिकारी ऐरू ग्राम में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही थी । परंतु उस समय भी कुछ नहीं हुआ था।नेताओं ने कहा कि ऐरू ग्राम में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि पर प्लांट का ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाये, तथा टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण दूसरे जगह जमीन अधिग्रहण कर कराया जाय।नेताओं ने कहा कि ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु संघर्ष समिति आन्दोलन को और तेज करेगी।

गया से  मनोज की रिपोर्ट 

Editor's Picks