BIHAR NEWS - गंगा नदी घाट के ढाब में मिला किसान का शव, परिजन बोले – तीन दिन से कर रहे थे तलाश

BIHAR NEWS - बिदूपुर थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता किसान का शव गंगा नदी घाट के ढाब से बरामद किया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। किसान की मौत कैसे हुई, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  BIHAR NEWS - गंगा नदी घाट के ढाब में मिला किसान का शव, परिजन बोले – तीन दिन से कर रहे थे तलाश
किसान का मिला शव- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - तीन दिन से लापता युवक का शव गंगा नदी घाट के ढाब में मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन गांव निवासी स्व कपिल पासवान के 40 वर्षीय पुत्र दिलीप पासवान बताया गया है। जिसका शव घर से तकरीबन डेढ़ KM दूर रजासन घाट हनुमान मंदिर के सामने नदी के उस पार गंगा नदी किनारे ढाब में शव उपलाता हुआ देखा गया है। जिससे क्षेत्र में हड़कप मच गया है।   शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। 

इधर घटना की सूचना स्थानीय बिदुपुर थाना के पुलिस अधिकारी को दी है। जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

परिवार में पत्नी के साथ पांच बच्चे

मृतक के एक बेटे और चार बेटियां हैं। पत्नी - बच्चे समेत घर के सारे सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक तीन दिन से लापता थे। बताया गया है कि वे किसान थे और गंगा नदी उस पार खेत में काम करने गए थे लेकिन देर रात होने तक वापस लौटकर घर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई थी। 

परिजनों द्वारा खोजबीन काफी हद तक किया गया था लेकिन आज सुबह घर से डेढ़ KM दूरी पर गंगा नदी के ढाब में शव उपलाता हुआ मिला। मृतक खेतीबाड़ी और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks