Bihar News: किराना दुकान में लगी आग, दुकानदार भी झुलसा, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

एक किराना दुकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गयी।अगलगी की घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया है वहीं आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार भी झुलस गया

Fire breaks out in grocery shop
दुकान में लगी आग- फोटो : Reporter

Bihar News: वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव स्थित एक किराना दुकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गयी।अगलगी की घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया है वहीं आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार भी झुलस गया जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि बिठौली गांव निवासी अमरेश सिंह की किराना दुकान में देर रात अचानक आग लग गई और आग लगते ही अफरा तफरी मच गई इस दौरान दुकानदार अमरेश सिंह आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया।

मौके पर जुटे लोगों ने चापाकल व पंपसेट की मदद से आग पर काबू पाया हालांकि अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

रिपोर्ट- अमरेश कुमार


Editor's Picks