Accident in Vaishali: वैशाली में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर चार के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार व्यक्ति को कुचला दिया। बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई।

Accident in Vaishali
रफ्तार का कहर- फोटो : Reporter

Accident in Vaishali:  गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर चार के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरों ने इस घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। 

मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के तैयबपुर निवासी राम विलास राय के 57 वर्षीय पुत्र राम नरेश राय के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक एक सिक्योरिटी गार्ड था और वह अपने घर से पाटलिपुत्र ड्यूटी पर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

 घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया सूचना मिलते ही परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र ने बताया कि रोज की तरह आज भी सुबह में पाटलिपुत्र ड्यूटी करने के लिए निकले थे महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर चार के पास ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हम लोगों को घटना की जानकारी पुलिस द्वारा दिया गया है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks