Bihar News: 'खिचड़ी कांड' में हुई 3 मौत पर पटना डीएम का बड़ा बयान, आरोपियों को दी जाएगी कठोर सजा, कोई नहीं बख्शा जाएगा...
Bihar News: पटना के शास्त्रीनगर थाने के पटेलनगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने के बाद कई लड़कियों की तबीयत खराब हो गई। इस घटना में 3 लड़कियों की मौत हो गई है। जिसके बाद पटना डीएम ने बड़ा बयान दिया है।
Bihar News: पटना के पटेलनगर स्थित एक शेल्टर होम में पिछले सप्ताह खिचड़ी खाने के बाद तीन बच्चियों की मौत हो गई है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी संस्थानों में चल रही लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 7 नवंबर को खिचड़ी खाने के बाद शेल्टर होम में रह रही बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई थी। एक बच्ची की मौत उसी दिन हो गई थी, दूसरी की मौत 10 नवंबर को हुई, और तीसरी अभी भी गंभीर हालत में है। बाकी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस मामले में पटना डीएम ने बड़ा बयान दिया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि हाई लेवल इंक्वारी चल रही है। आज शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद जो जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह लापरवाही का मामला है। और यह फूड प्वाइजनिंग किस तरह से हुई इसकी पूरी जांच कराई जा रही है।
कई अधिकारियों को लगाया गया है fsl की टीम भी जांच कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्रारंभिक तौर पर लापरवाही और साफ सफाई में कमी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी। जो भी दोषी हैं उन लोगों को चिन्हित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में इतनी बड़ी घटना ना हो इसको लेकर हम लोग प्लान बना रहे हैं। इस प्लान के अनुसार अब आगे काम होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर घटना बड़ी है तीन बच्चों की मौत हो गई है और किसी को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट